25 October 2016
आठ साल बाद पेशेवर बने अखिल और जितेंद्र
दोनों मुक्केबाज अभी अपने मौजूदा नियोक्ता (हरियाणा पुलिस) से अनुमति का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे आधिकारिक रूप से विजेंदर की तरह पेशेवर मुक्केबाजी में धमाल कर सकें। विजेंदर भी हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं। आईओएस के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक नीरव तोमर ने पीटीआई से कहा, जो भी भारतीय मुक्केबाजी को जानता है, वह जानता है कि अखिल ने जिस तरह का प्रभाव डाला है, उससे खेल का चेहरा बदलेगा। दोनों अपना पेशेवर आगाज विजेंदर के साथ फाइट नाइट में करेंगे, जिसकी भारत में अगले दो महीने में आयोजित करने की योजना है।
भाषा