Advertisement
25 October 2016

आठ साल बाद पेशेवर बने अखिल और जितेंद्र

अखिल कुमार। फाइल फोटो गुगल

दोनों मुक्केबाज अभी अपने मौजूदा नियोक्ता (हरियाणा पुलिस) से अनुमति का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे आधिकारिक रूप से विजेंदर की तरह पेशेवर मुक्केबाजी में धमाल कर सकें। विजेंदर भी हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं। आईओएस के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक नीरव तोमर ने पीटीआई से कहा, जो भी भारतीय मुक्केबाजी को जानता है, वह जानता है कि अखिल ने जिस तरह का प्रभाव डाला है, उससे खेल का चेहरा बदलेगा। दोनों अपना पेशेवर आगाज विजेंदर के साथ फाइट नाइट में करेंगे, जिसकी भारत में अगले दो महीने में आयोजित करने की योजना है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian boxer, Akhil Kumar, Jitender Kumar, comeback, professional, अखिल कुमार, जितेंद्र कुमार, रिंग में वापसी, पेशेवर मुक्केबाज
OUTLOOK 25 October, 2016
Advertisement