Advertisement
05 August 2016

पहले दौर में करूआना से भिड़ेंगे आनंद

गूगल

इस साल रूस के सर्जेई कर्जाकिन के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप मुकाबले के कारण कार्लसन ने टूर की पिछली दो प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लिया है। आनंद 10 खिलाडि़यों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट में छठे वरीय खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। टूर्नामेंट में नौ दौर खेले जाएंगे। पहली 40 चाल के लिए टाइम कंट्रोल 120 मिनट का होगा जबकि बाकी मुकाबले के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा और 41 चाल के बाद हर चाल के लिए 30 अतिरिक्त सेंकेंड जुड़ेंगे।

ग्रैंड चेस टूर का हिस्सा सिंकफील्ड कप की कुल इनामी राशि 300000 डालर है। इसमें से 75 हजार डालर विजेता को मिलेंगे। ग्रैंड चेस टूर में ओवरआल शीर्ष पर रहने वाले दो विजेताओं को 150000 डालर की अतिरिक्त राशि भी मिलेगी। टूर्नामेंट में इसके अलावा फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव, अमेरिका के हिकारू नाकामूरा और वेस्ली सो,  हालैंड के अनीष गिरी, रूस के पीटर स्विडलर, चीन के डिंग लारेन और बुल्गारिया के वेस्लीन टोपालोव हिस्सा ले रहे हैं।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Viswanathan Anand, विश्वनाथन आनंद, शतरंज
OUTLOOK 05 August, 2016
Advertisement