Advertisement
29 December 2017

आनंद ने विश्व रैपिड शतरंज खिताब जीता

FILE PHOTO

विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद विश्वनाथन आनंद ने शानदार लय बरकरार रखते हुए रियाद में विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया।

आनंद ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को नौवे दौर में हराकर, 2013 विश्व चैम्पियनशिप में मिली अपनी हार का ‌हिसाब चुकता कर लिया। उन्होंने 2013 में यह खिताब कार्लसन के हाथ्‍ााों गंवा ‌दिया था, ‌जिसे 2003 में उन्होंने फाइनल में ब्लादीमिर क्रामनिक को हराकर हा‌सिल ‌किया था।

वह आखिरी पांच राउंड की शुरुआत के वक्त संयुक्त दूसरे स्थान पर थे जब रूस के ब्लादीमिर फेडोसीव और इयान नेपोम्नियाश्चि के भी 15 में से 10 . 5 अंक थे। आनंद ने टाइब्रेकर में फेडोसीव को 2 . 0 से हराकर खिताब जीता।

Advertisement

आनंद ने 14वें राउंड में सफेद मोहरों से रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक को हराने से पहले दो ड्रा खेले। दूसरी ओर कार्लसन को रूस के ब्लादीस्लाव अर्तेमीव ने ड्रा पर रोका जिससे आनंद उनके साथ संयुक्त शीर्ष पर आ गए।

आखिरी दौर में आनंद ने चीन के बू शियांग्जी से ड्रा खेला जबकि कार्लसन को ग्रिसचुक के हाथों अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी।

पंद्रह दौर के बाद आनंद छह जीत और नौ ड्रा के बाद अपराजेय रहे। इस सत्र में खराब फार्म से जूझ रहे आनंद ने वर्ष का अंत खिताबी जीत से करके नये सत्र के लिये उम्मीदें जगाई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Anand, won, the World Rapid Chess Championship
OUTLOOK 29 December, 2017
Advertisement