Advertisement
20 September 2016

कबड्डी विश्व कप में भारत की अगुवाई करेंगे अनूप कुमार

गूगल

मेजबान भारत के अलावा जो अन्य देश इसमें हिस्सा लेंगे उनमें ईरान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, अमेरिका, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, पोलैंड, थाईलैंड, जापान, अर्जेंटीना और कीनिया शामिल हैं। बलवान सिंह भारतीय टीम के मुख्य कोच और ई भास्करन सहायक कोच होंगे।

बलवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, अहमदाबाद में अभ्यास शिविर में कड़ा अभ्यास किया गया जिससे हम भारतीय टीम में सही खिलाड़ियों को चुनने में सफल रहे। हमारा लक्ष्य आगामी विश्व कप के लिये संतुलित टीम का चयन करना था। उन्होंने कहा, हमें इस साल टूर्नामेंट के अधिक प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। भारतीय टीम को इसमें कड़ी चुनौती मिलेगी। दिग्गज क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने टीम की जर्सी को जारी किया। कपिल ने अनूप को अपने आटोग्राफ वाली वह रंगीन टी शर्ट भी सौंपी जो उन्होंने भारत की आस्ट्रेलिया में पहली एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान पहनी थी।

अनूप ने कपिल से पूछा कि मुश्किल परिस्थितियों में कप्तान के रूप में वह दबाव से कैसे निबटते थे, तो इस महान क्रिकेटर ने कहा, खिलाड़ी तब दबाव महसूस नहीं करते जब वे टीम के साथ घुलेमिले रहते हैं। खेल का आनंद उठाओ और परिणाम अपने आप ही आएगा। कपिल ने कहा, अगर खेल के दौरान कोई गलती हो जाती है तो कप्तान को उसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और यदि टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसे इसका श्रेय पूरी टीम को देना चाहिए।

Advertisement

टीम इस प्रकार है : अनूप कुमार (कप्तान, हरियाणा),  अजय ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), दीपक हुड्डा (हरियाणा),  धर्मराज चेरालथन (तमिलनाडु), जसवीर सिंह (हरियाणा), किरण परमार (गुजरात),  मनजीत छिल्लर (उप कप्तान, पंजाब), मोहित छिल्लर (पंजाब), नितिन तोमर (उत्तर प्रदेश), प्रदीप नरवाल (हरियाणा),  राहुल चौधरी (उत्तर प्रदेश) ,  संदीप नरवाल,  सुरेंद्र नाडा और सुरजीत (सभी हरियाणा)।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Anup Kumar, India, Kabaddi World Cup, अनूप कुमार, कबड्डी विश्वकप, भारत
OUTLOOK 20 September, 2016
Advertisement