Advertisement
04 December 2016

अर्जुन अवार्डी निशानेबाज के खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज

google

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, राष्ट्रीय स्तर की महिला निशानेबाज की शिकायत पर चाणक्यपुरी पुलिस थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह ओलंपियन आरोपी को पिछले दो साल से जानती है और वे साइ निशानेबाजी रेंज में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की ट्रेनिंग के दौरान मिले थे।

पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया और पिछले महीने उसके पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया कि पीडि़ता की मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है और आरोपी को जांच से जुड़ने को कहा गया है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arjuna awardee, sportsperson, rape charge, national level shooter, अर्जुन पुरस्कार विजेता, निशानेबाज
OUTLOOK 04 December, 2016
Advertisement