Advertisement
22 August 2018

एशियन गेम्स: वूशू में नाओरेम देवी, संतोष कुमार, सूर्य भानु प्रताप ने जीता ब्रॉन्ज

TWITTER

इंडोनेशिया में हो रहे एशियन गेम्स 2018 में भारत के कुल 14 पदक हो चुके हैं। चौथे दिन वूशू में नाओरेम देवी, संतोष कुमार, सूर्य भानु प्रताप ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

राही सरनोबत ने दिलाया चौथा गोल्ड

-एशियन गेम्स के चौथे दिन भारत की राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल के फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल दिलाया है। यह भारत का मौजूदा एशियन गेम्स में चौथा गोल्ड मेडल है।

Advertisement

-हॉकी पूल मैच में भारत की एतिहासिक जीत, हॉन्ग कॉन्ग को 26-0 से हराया

-भारत की स्टार जिम्नास्ट दीपा करमाकर घुटने की चोट के कारण आर्टिस्टिक टीम स्पर्धा के फाइनल में भाग नहीं लेंगी।

- 25 मीटर पिस्टल (महिला) के क्वॉलिफिकेशन में मनु भाकर पहले और रानी 7वें स्थान पर रहीं।

 -भारतीय महिला निशानेबाज अंजुम मौदगिल और गायत्री नित्यानंदम ने 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल से बाहर हो गईं। अंतिम सूची में अंजुम को नौवां और गायत्री को 17वां स्थान हासिल हुआ।

- एशियन गेम्स में भारतीय रोवर्स (बोट रेस) के फाइनल में पहुंच गए हैं।

- टेनिस में भारत का एक और मेडल पक्का, अंकिता रैना महिला सिंगल्स क्वॉर्टरफाइनल 2 जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचीं।  अंकिता रैना ने हॉन्ग कॉन्ग की वॉन्ग चॉन्ग को 6-4, 6-1 से हराया।

- भारत के नवजीत मान ने पुरुषों के 80 किग्रा ताइक्वांडो स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने लाओस के फोमावान सोमसैनुक को 32-18 से मात दी।

- तैराकी में 4x100 मीटर फ्री स्टाइल रिले रेस के फाइनल के लिए भारत की पुरुष टीम ने क्वॉलिफाइ कर लिया है।

- वुशु खेल में भारत ने 4 मेडल पक्के कर लिए हैं। शाम 5.30 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Asian games, 2018, day 4, live updates
OUTLOOK 22 August, 2018
Advertisement