Advertisement
27 August 2018

एशियन गेम्स: महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंची पीबी सिंधु

18वें एशियाई खेलों के 9वें दिन यानी सोमवार को भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने जापान की अकाने यामागुची को मुकाबले में 21-17, 15-21, 21-10 से मात दी। जबकि वर्ल्ड नंबर-10 साइना नेहवाल को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। इसके बाद धारुन अय्यासामी ने 400 मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल जीता।  इसके अलावा  3000 मीटर स्टीपलचेज रेस में भारत की एथलीट सुधा सिंह ने सिल्र मेडल जीता।

सिंधु एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गईं हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी एशियाड के फाइनल तक नहीं पहुंच पाए थे।

-बैडमिंटन के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल मुकाबले में साइना नेहवाल को हार झेलनी पड़ी है। उन्हें चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ने 21-17, 21-14 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। जबकि वर्ल्ड नंबर-10 साइना को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 36 है। 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 9वें स्थान पर है।

Advertisement

-वहीं पुरुष भालाफेंक के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद की जा रही है।

-ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की दो बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु एशियाड के सेमीफानइल में पहुंची हैं। 

पदक तालिका

क्रम

देश

स्वर्ण

रजत

कांस्य

कुल

1

चीन

75

59

36

170

2

जापान

39

33

46

118

3

कोरिया

27

29

37

93

4

ईरान

14

14

12

40

5

इंडोनेशिया

12

13

25

50

9

भारत

7

9

20

36

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Asian games 2018, medal, Indian athletics, live updates
OUTLOOK 27 August, 2018
Advertisement