27 April 2017
एशियाई स्नूकरः पंकज आडवाणी ने किया पदक पक्का
google
आज 16 बार के विश्व चैंपियन शानदार लय में थे और उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष स्नूकर खिलाड़ी मोहम्मद अल जोकर को क्वार्टरफाइनल में 5-1 से हराकर भारत के लिए प्रतियोगिता का एकमात्र पदक पक्का किया। इससे पहले आडवाणी ने 4-1, 4-1 और 4-0 से जीत दर्ज कर अंतिम 32 और अंतिम 16 चरण में प्रवेश किया और वह चैंपियनशिप के शीर्ष आठ में एकमात्र भारतीय हैं।
उन्होंने इस महीने के शुरू में एशियाई बिलियडर्स चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता था और वह एशियाई प्रतियोगिता में ऐतिहासिक दो पदक जीतने की ओर बढ़ रहे हैं। आडवाणी ने पिछले साल एशियाई 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप जीती थी और सिर्फ यही खिताब (15-रेड एशियाई स्नूकर) ही उनकी कैबिनेट में मौजूद ट्राफियों में शामिल नहीं है। (एजेंसी)