ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018: रोजर फेडरर ने जीता अपना 20वां ग्रैंडस्लैम
विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर रविवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में बोस्निया एंड हर्जेगोविना के मारिन सिलिक के खिलाफ अपना 20वां ग्रैंड स्लैम लिया है।
Roger Federer clinches the Australian Open 2018 Men's Singles title beating Marin Cilic.#AusOpen pic.twitter.com/SlSXsFAsZO
— ANI (@ANI) January 28, 2018
फेडरर ने फाइनल मुकाबले में मारिन सिलिक को 6-2, 6-7(5), 6-3, 3-6, 6-1 से हराया। यह उनकी 20वीं ग्रैंड स्लैम जीत है और बढ़ती उम्र के बावजूद इस तरह का प्रदर्शन बताता है कि क्यों फेडरर को दिग्गज कहा जाता है।
फेडरर ने नाम अब कुल मिलाकर 20 ग्रैंड स्लैम हो गए हैं, जिसमें 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब भी शामिल है। सेमीफाइनल में जहां फेडरर के खिलाफ हियोन चुंग ने इंजरी के चलते बीच में ही मैच छोड़ दिया था, वहीं विश्व के छठें नंबर के खिलाड़ी सिलिक ने एडमंड को सीधे सेटों में हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
सिलिक का फाइनल तक का सफर शानदार रहा, लेकिन खिताब अपने नाम करना उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि उनके सामने अनुभवी खिलाड़ी की चुनौती थी। उन्होंने इससे पहले नौ बार फेडरर का सामना किया, जिसमें से सिर्फ एक बार ही उन्हें हराने में सफल रहे। 2014 यूएस ओपन में सिलिक ने फेडरर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और विजेता बने थे।