परिवार में कई लोग पहलवान, फिर जिंदगी से निराश हो गीता फोगाट की चचेरी बहन रितिका ने क्यों की आत्महत्या
हरियाणा में कुश्ती के फाइनल मुकाबले में हारने के कारण निराश होकर पहलवान बबीता और गीता फोगाट की चचेरी बहन 17 वर्षीय रितिका फोगाट ने आत्महत्या कर ली है। खबरों के अनुसार द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट की कुश्ती अकादमी में प्रशिक्षण ले रही रितिका एक मैच हारने के बाद परेशान और निराश थीं।
रितिका ने अपनी बहुचर्चित बहनों गीता और बबीता से प्रेरित होकर कुश्ती में भाग लिया था। वह जूनियर, सब-जूनियर आयु वर्ग में राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रही थी।
रितिका ने 14 मार्च को राजस्थान के भरतपुर में एक कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। बहुत ही कम पॉइंट्स से वो फाइनल में हार गईं थीं। जिसके बाद शर्मिंदा होकर उसने हरियाणा के बलाली गांव में अपनी जान ले ली।
गीता और बबीता दोनों ही जाने माने पहलवान हैं जिन्होंने आमिर खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म दंगल को प्रसिद्ध बनाया। उनकी बहन रितु फोगाट एमएमए पहलवान हैं, जबकि चचेरे भाई विनेश फोगाट इस साल के टोक्यो ओलंपिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में से एक हैं।