Advertisement
18 March 2021

परिवार में कई लोग पहलवान, फिर जिंदगी से निराश हो गीता फोगाट की चचेरी बहन रितिका ने क्यों की आत्महत्या

file photo

हरियाणा में कुश्ती के फाइनल मुकाबले में हारने के कारण निराश होकर पहलवान बबीता और गीता फोगाट की चचेरी बहन 17 वर्षीय रितिका फोगाट ने आत्महत्या कर ली है। खबरों के अनुसार द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट की कुश्ती अकादमी में प्रशिक्षण ले रही रितिका एक मैच हारने के बाद परेशान और निराश थीं।

रितिका ने अपनी बहुचर्चित बहनों गीता और बबीता से प्रेरित होकर कुश्ती में भाग लिया था। वह जूनियर, सब-जूनियर आयु वर्ग में राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रही थी।

रितिका ने 14 मार्च को राजस्थान के भरतपुर में एक कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। बहुत ही कम पॉइंट्स से वो फाइनल में हार गईं थीं। जिसके बाद शर्मिंदा होकर उसने हरियाणा के बलाली गांव में अपनी जान ले ली।

Advertisement

गीता और बबीता दोनों ही जाने माने पहलवान हैं जिन्होंने आमिर खान अभिनीत बॉलीवुड फिल्म दंगल को प्रसिद्ध बनाया। उनकी बहन रितु फोगाट एमएमए पहलवान हैं, जबकि चचेरे भाई विनेश फोगाट इस साल के टोक्यो ओलंपिक में भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीदों में से एक हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Babita and Geeta Phogat, बबीता और गीता फोगाट, बबीता और गीता फोगाट की चचेरी बहन, Ritika Phogat commit suicide, Ritika Phogat commit suicide in Haryana, Geeta Phogat cousin Ritika Phogat, रितिका फोगाट ने की आत्महत्या
OUTLOOK 18 March, 2021
Advertisement