विश्व कप विजेता भारतीय महिला टीम को 51 करोड़ रुपये का पुरस्कार देगा बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एकदिवसीय विश्व कप जीतने पर 51 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वैश्विक ट्रॉफी जीती।
सैकिया ने सोमवार को पीटीआई को बताया, ‘‘ बीसीसीआई विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मान के तौर पर 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगा। इसमें सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य शामिल हैं।’’
सैकिया ने महिला क्रिकेट में हुए परिवर्तनों का श्रेय बीसीसीआई सचिव जय शाह को दिया। उन्होंने कहा कि शाह के कार्यकाल में वेतन समानता जैसे कई सुधार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जय शाह ने पिछले महीने ही आईसीसी अध्यक्ष के रूप में महिला पुरस्कार राशि में 300 प्रतिशत की वृद्धि की थी, जो पहले $2.88 मिलियन थी और अब $14 मिलियन हो गई है। इन कदमों ने महिला क्रिकेट को काफी बढ़ावा दिया है। बीसीसीआई ने यह 51 करोड़ रुपये का पुरस्कार पूरी टीम- खिलाड़ियों, कोचों और सहायक कर्मचारियों के लिए घोषित किया है।
विश्व कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत शानदार रही, जहां स्मृति मंधाना (58 गेंद में 45) और शेफाली वर्मा ने शतकीय साझेदारी की। इसके बाद, शेफाली वर्मा (78 गेंद में 87) ने जेमिमा रोड्रिग्स (37 गेंद में 24) के साथ 62 रन की साझेदारी की, जिससे भारत एक मजबूत स्थिति (166/2) में पहुंच गया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर (29 गेंद में 20) और दीप्ति शर्मा की 52 रन की साझेदारी ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। अंत में, दीप्ति शर्मा (58 गेंद में 58) और ऋचा घोष (24 गेंद में 34) की तूफानी पारियों की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 298 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए अयबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।