06 August 2016
ओलंपिक में धमाका
दरअसल एक बम को निष्क्रिय करते समय यह धमाका हुआ था। इस धमाके के समय सेना के बम रोधी दस्ते के विशेषज्ञ मौके पर मौजूद थे और भीड़ को दूर रखने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई थी। धमाके में किसी को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। धमाके के समय ट्रैक पर कोई इवेंट नहीं चल रहा था। हालांकि धमाके के बाद पूरे ओलंपिक में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भारत की विदेश मंत्री सुषम स्वराज ने भी ब्राजील में भारतीय राजदूत से इस मामले में सूचना मांगी है।