बोल्ट ने जीता ओलंपिक में नौवां स्वर्ण
जमैका की टीम ने 37.27 सेकेंड में यह रेस पूरी की। जापान उससे दशमलम 33 सेकेंड पीछे रहा और उसे रजत पदक मिला। अमेरिका तीसरे स्थान पर रहा। माइक रोजर्स ने जस्टिन गैटलिन को सही स्थान पर बैटन नहीं थमायी जिसके कारण उसकी टीम को डिसक्वालीफाई कर दिया गया और इससे कनाडा को कांस्य पदक मिल गया।
जमैका के लिए तो आज फिर पार्टी का दिन था। बोल्ट का ओलंपिक फाइनल का रिकार्ड अब इस तरह से है ... नौ रेस, नौ जीत। इससे पहले कभी किसी ने ऐसा नहीं किया और आगे कोई ऐसा दिखता भी नहीं है जो ऐसा कर सके। बोल्ट के साथ ट्रैक पर उनकी आखिरी स्पर्धा में साथ देने के लिये निकेल एशमीडे, योहान ब्लैक और पूर्व विश्व रिकार्ड धारक असाफा पावेल उतरे थे। बोल्ट ने आखिरी दौड़ के लिये एशमीडे से बैटन ली और फिर ऐसी दौड़ लगायी कि जापान के असाका कैम्बि्रज अैर अमेरिका के टेवोन ब्रोमेल पीछे छूट गये। बोल्ट ने लाइन क्रास करते ही हवा में मुट्ठी भींची और जूते उतारे और फिर साथियों को गले लगाकर प्रार्थना की।
एजेंसी