Advertisement
12 January 2023

क्रिकेटरों की बेटियों के खिलाफ महिला विरोधी टिप्पणी करने वालों पर मामला दर्ज करें: डीसीडब्ल्यू

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की पत्नियों और बेटियों को निशाना बनाने वाले ‘‘महिला विरोधी’’ सोशल मीडिया पोस्ट के लिए व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है।

आयोग ने कहा कि उसने दो जानेमाने क्रिकेटरों की सात वर्षीय और दो वर्षीय बेटियों को लक्षित करने वाली कुछ सोशल मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया है।

आयोग ने नोटिस में कहा, ‘‘सोशल मीडिया मंच ‘ट्विटर’ पर ये पोस्ट अश्लील, महिला विरोधी और छोटे बच्चों एवं उनकी माताओं के प्रति बेहद अपमानजनक हैं। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

आयोग ने साथ ही इस मामले में 16 जनवरी तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। बुधवार को भी स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया था।
Advertisement

आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने ट्वीट किया था, ‘‘कुछ अकाउंट देश के दो सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और धोनी की बेटियों की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं और भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। दो साल और सात साल की बच्चियों को लेकर भद्दी टिप्पणी!’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप किसी खिलाड़ी को पसंद नहीं करते हैं, तो क्या आप उसकी बेटी के बारे में गलत टिप्पणी करेंगे? पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Book people, misogynistic posts, daughters of cricketers, DCW
OUTLOOK 12 January, 2023
Advertisement