क्रिकेटरों की बेटियों के खिलाफ महिला विरोधी टिप्पणी करने वालों पर मामला दर्ज करें: डीसीडब्ल्यू
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करके क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की पत्नियों और बेटियों को निशाना बनाने वाले ‘‘महिला विरोधी’’ सोशल मीडिया पोस्ट के लिए व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा है।
आयोग ने कहा कि उसने दो जानेमाने क्रिकेटरों की सात वर्षीय और दो वर्षीय बेटियों को लक्षित करने वाली कुछ सोशल मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया है।
आयोग ने नोटिस में कहा, ‘‘सोशल मीडिया मंच ‘ट्विटर’ पर ये पोस्ट अश्लील, महिला विरोधी और छोटे बच्चों एवं उनकी माताओं के प्रति बेहद अपमानजनक हैं। यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।’’
आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने ट्वीट किया था, ‘‘कुछ अकाउंट देश के दो सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और धोनी की बेटियों की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं और भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। दो साल और सात साल की बच्चियों को लेकर भद्दी टिप्पणी!’’
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप किसी खिलाड़ी को पसंद नहीं करते हैं, तो क्या आप उसकी बेटी के बारे में गलत टिप्पणी करेंगे? पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।’’