Advertisement
29 September 2025

चक दे इंडिया , मेरे कैरियर की सबसे खास पारियों में से एक: तिलक वर्मा

तिलक के अर्धशतक की मदद से भारत ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया।

तिलक ने मैच के बाद एक घंटे विलंब से शुरू हुए पुरस्कार वितरण समारोह में ‘प्लेयर आफ द मैच’ का पुरस्कार लेने के बाद कहा ,‘‘ दबाव था । उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की । मैं संयम के साथ खेलने की कोशिश कर रहा था । मेरे कैरियर की सबसे खास पारियों में से एक । चक दे इंडिया ।’’

 

Advertisement

 

उन्होंने कहा,‘‘हम हर क्रम पर खेलने को तैयार रहते हैं। लचीलापन होना जरूरी है, मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार था। मुझे अपने खेल पर भरोसा था। जब विकेट धीमे होते हैं तो मैने गौती सर से इस पर बात की है और उनके साथ काफी मेहनत की है।’’

 

तिलक ने अहम साझेदारियों के लिये संजू सैमसन और शिवम दुबे की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,‘ सैमसन की शानदार पारी। दुबे ने दबाव में जिस तरह से खेला, वह टीम के लिये बहुत जरूरी था।’’

 

‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ चुने गए अभिषेक शर्मा ने कहा,‘‘ विश्व कप जीतने वाली इस टीम में जगह बनाना किसी सलामी बल्लेबाज के लिये आसान नहीं था । मैने अपने खेल पर बहुत मेहनत की । कोच और कप्तान का साथ मुझे टूर्नामेंट में शुरूआत से मिला।’ उन्होंने कहा,‘‘जब मैं अच्छा खेलता हूं तो टीम को जीतना चाहिये । कई बार आप नाकाम भी होते हो लेकिन प्रक्रिया का अनुसरण करना अहम है।’’

 

पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कहा कि इस हार को पचाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा,‘‘ इस हार को पचाना आसान नहीं होगा । हमने बल्लेबाजी के दौरान विकेट गंवाये । गेंदबाजी अच्छी की लेकिन रन नाकाफी थे। हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाये और विकेट गिरते रहे।’’

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chak De India, Special innings of my career, Tilak Varma
OUTLOOK 29 September, 2025
Advertisement