Advertisement
04 June 2020

इस सप्ताह के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होगी क्रिकेट की शुरुआत, डार्विन में खेला जाएगा टी-20 टूर्नामेंट

FILE PHOTO

कोरोना वायरस की वजह से तकरीबन दो महीनों से ज्यादा लॉकडाउन रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया में प्रतियोगी क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। इस सप्ताह के अंत दर्शकों के साथ प्रतियोगी क्रिकेट की शुरुआत होगी, जब डार्विन में टी-20 टूर्नामेंट खेला जाएगा। सीडीयू टॉप एंड टी20 राउंड रॉबिन टी20 टूर्नामेंट में 15 टीमें भाग लेंगी, जो छह से आठ जून तक खेला जाएगा। इसमें मैदान पर 500 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी चूंकि डार्विन में 21 मई के बाद से कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

इस टूर्नामेंट में सात डार्विन प्रीमियर ग्रेड क्लब और एक आमंत्रित इलेवन शामिल है। इसमें नॉर्दर्न टेरिटरी की 'एशिया कप' प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शामिल हैं। यह टूर्नामेंट एक तरह से कोरोना वायरस काल में एक टेस्ट की तरह होगा।

13 मार्च को खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इसी साल 13 मार्च को आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से लगभग पूरी दुनिया में क्रिकेट पर रोक लगा दी गई थी। नॉर्दर्न टेरिटरी क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोएल मॉरिसन ने क्रिकेट डॉक कॉम एयू से बातचीत में कहा, ''हमारे पास पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए डार्विन में क्रिकेट को दिखाने का अनूठा मौका है। इसके साथ ही यह खेल में कोरोना वायरस की वजह से लगी रोक के बाद क्रिकेट की वापसी का जश्न भी होगा।''

उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ महीने दुनिया भर में हर किसी के लिए काफी मुश्किल रहे हैं। ऐसे में हमें उम्मीद है कि क्रिकेट जगत उनकी जिंदगी में कुछ खुशियां लेकर आएगा। हमें इस बात को लेकर कोई दिक्कत नहीं है कि हम विश्व क्रिकेट के लिए एक टेस्ट केस बन रहे हैं। हमें इसकी खुशी है।''

मायक्रिकेट फेसबुक पेज पर होगी मैचों की स्ट्रीमिंग

एनटी क्रिकेट और चार्ल्स डार्विन विश्वविद्यालय के बीच सहयोग से मैच आयोजित किए जा रहे हैं। इन मैचों को मार्रा क्रिकेट ग्राउंड, गार्डन ओवल और कैजेली ओवल पर खेला जाएगा। पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए कुछ मैचों की स्ट्रीमिंग मायक्रिकेट फेसबुक पेज पर होगी। इनमें एक सेमीफाइनल और ग्रैंड फाइनल है, जो सोमवार, 8 जून को खेला जाएगा।

इस टी-20 कार्निवाल के बाद 14 राउंड डार्विन और जिला एक दिवसीय सत्र का अनुसरण करेंगे, जिसका समापन 19 सितंबर को होगा। यह टूर्नामेंट ऐसे समय में हो रहा है, जब आईसीसी क्रिकेट समिति ने कोरोनो वायरस के खतरे को देखते हुए गेंद पर लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। लेकिन साथ ही कृत्रिम पदार्थों के उपयोग की अनुमति भी नहीं दी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अभी मजबूत स्थिति में है

डार्विन क्रिकेट प्रबंधन (डीसीएम) अध्यक्ष लैकलन बेर्ड ने कहा कि यह टी-20 में कोई मुद्दा नहीं होगा, लेकिन 50 ओवर के आयोजन से पहले इस पर चर्चा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अभी मजबूत स्थिति में है। ऐसे में उसे आईसीसी के दिशा निर्देशों का पालन जबरदस्ती पालन नहीं करेंगे। पसीने का उपयोग किया जा सकता है और किसी भी मोम ऐप्लिकेटर पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।''

उन्होंने कहा कि वे अभी भी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। सौभाग्य से इस सप्ताह के अंत में हमारी टी-20 प्रतियोगिता है। ऐसे में यह बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए। लेकिन एक हफ्ते बाद जब 50 ओवर क्रिकेट शुरू होगा, तब हमें औपचारिक निर्णय की आवश्यकता होगी कि हम क्या करने जा रहे हैं। कूकाबुरा को वैक्स लगाने दिया जाता है, क्योंकि आईसीसी और यूके के मुताबिक गेंद को लार के जरिये चमकाने का रिस्क नहीं लिया जाएगा।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर जैसे डेविड वॉर्नर, स्टीव और पैट कमिंस ने इस हफ्ते से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cricket, start, Australia, weekend, T20, tournament, played, Darwin
OUTLOOK 04 June, 2020
Advertisement