Advertisement
17 September 2018

क्रिकेटर विराट कोहली और वेटलिफ्टर मीराबाई को मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड

File Photo

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। विराट के अलावा भारतीय स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को भी इस साल के खेल के इस सबसे बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा। खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से जुड़ी कमेटी ने इनके नामों की सिफारिश की है।

साल 2016 में भी कोहली के नाम चर्चा हुई थी लेकिन उन्हें तब चुना नहीं गया था। वह इस खिताब को पाने वाले देश के तीसरे क्रिकेटर होंगे। इससे पहले यह खिताब  बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (1997) और दो बार विश्व कप जीतने वाले पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (2007) को मिल चुका है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था गोल्ड

Advertisement

वहीं, हाल ही में वेटलिफ्टर चानू ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल किया था। इस साल अप्रैल में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था। हालांकि चोट के चलते वह एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाई थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cricketer, Virat Kohli, weightlifter, Mirabai Chanu, recommended, Rajiv Gandhi, Khel Ratna, award
OUTLOOK 17 September, 2018
Advertisement