दीपा कर्मकार को मिल सकता है खेल रत्न
दीपा के अलावा निशानेबाज जीतू राय और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नामों की भी चर्चा है। पिछले सप्ताह जिमनास्टिक की महिला वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रचने वाली दीपा कर्मकार मामूली अंतर से पदक जीतने से वंचित रह गई थी। सचिन तेंदुलकर से लेकर अनेक हस्तियों ने दीपा के प्रदर्शन की तारीफ की थी।
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज जीतू राय का नाम भी राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिये आगे बढ़ाया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सचिव राजीव भाटिया ने कहा, हां, हमने खेल रत्न के लिये जीतू के नाम की सिफारिश की है।
पिछले दो वर्ष में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीतू राय का पिस्टल निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन रहा है, हालांकि रियो ओलंपिक में वह पदक नहीं जीत सके। उनतीस वर्षीय राय पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं, वह रियो में अपनी स्पर्धा में फाइनल में जगह बनाने वाले दो भारतीय निशानेबाजों में से एक थे, जिसमें से दूसरे अभिनव बिंद्रा थे। राय पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे और आठवें स्थान पर रहे थे लेकिन वह रियो में अपनी पसंदीदा स्पर्धा 50 मीटर पिस्टल के फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये थे। भाटिया के अनुसार एनआरएआई ने महिला राइफल निशानेबाज अपूर्वी चंदेला अैर पुरूष राइफल निशानेबाज गुरप्रीत सिंह और पीएन प्रकाश के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिये की है।
सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की गई है। अर्जुन पुरस्कार के लिए मुक्केबाज शिव थापा, हॉकी खिलाड़ी वीआर रघुनाथ, एथलीट ललिता बाबर, तीरंदाज रजत चौहान, और बिलियर्ड्स खिलाड़ी सौरव कोठारी के नामों की चर्चा है।
एजेंसी