Advertisement
10 September 2016

अमेरिकी ओपन फाइनल में जोकोविच का सामना वावरिंका से

गूगल

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन जोकोविच ने सेमीफाइनल में 6-3, 6-2, 3-6, 6-2 से जीत दर्ज की। वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त वावरिंका ने जापान के केइ निशिकोरि को 4-6, 7-5, 6-4 , 6-2 से हराया। जोकोविच का वावरिंका के खिलाफ रिकार्ड 19-4 का है। हालांकि पिछले साल फ्रेंच ओपन फाइनल में स्विस खिलाड़ी ने जोकोविच को मात दी थी।

फ्रेंच ओपन 2008 में अंतिम चार तक पहुंचे मोंफिल्स दूसरा ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल खेल रहे थे। मोंफिल्स को कोर्ट पर जान बूझकर सुस्ती दिखाने के लिये दर्शकों की हूटिंग का भी सामना करना पड़ा। जोकोविच ने अब तक टूर्नामेंट में दो ही मैच खेले क्योंकि उन्हें एक प्रतिद्वंद्वी ने वाकओवर दिया और दो प्रतिद्वंद्वियों ने मैच के बीच में कोर्ट छोड़ दिया था।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Novak Djokovic, US Open, Stan Wawrinka, नोवाक जोकोविच, अमेरिकी ओपन, स्टान वावरिंका
OUTLOOK 10 September, 2016
Advertisement