Advertisement
25 May 2018

'निपाह वायरस' के कारण तिरुवनंतपरुम में नहीं, बल्कि इस शहर में होगी शूटिंग चैम्पियनशिप

File Photo

केरल से शुरू हुए 'निपाह वायरस' का खौफ अब धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में भी फैल रहा है। इस कड़ी में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इस वायरस के चलते कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने 18वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति चैम्पियनशिप को तिरुवनंतपरुम के बजाय अब दिल्ली में कराने का फैसला किया है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिये राष्ट्रीय चैम्पियनशिप और ट्रायल्स 31 मई से 18 जून तक तिरूवनंतपुरम में कराए जाने थे। लेकिन अब इसका आयोजन राजधानी की डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जून के दूसरे सप्ताह में कराया जाएगा। सीनियर और जूनियर और युवा (पुरूष एंव महिला) के लिए राष्ट्रीय ट्रायल्स सात से 17 जून तक होंगे।

एनआरएआई के शीर्ष अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘दिल्ली अब इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा और यह 10 जून के करीब शुरू होगी।’

Advertisement

उसने पहले बयान में कहा था, ‘केरल में निपाह वायरस के चलते 18वीं कुमार सुरेंद्र सिंह स्मृति चैम्पियनशिप और चयन ट्रायल को स्थगित करने का फैसला किया है जिसका आयोजन पहले केरल के त्रिवेंद्रम में होना था।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Due to Nipah Virus, Shooting Championship, in Delhi, instead of Thiruvananthapuram
OUTLOOK 25 May, 2018
Advertisement