30 May 2017
गोल्फ स्टार वुड्स ने अपनी गिरफ्तारी के लिए दवाईयों को ठहराया दोषी
वुड्स ने बयान में कहा, ‘‘मैंने जो कुछ किया, मैं उसकी गंभीरता को समझता हूं और मैं अपने कृत्य की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि शराब का इस्तेमाल नहीं किया गया था। जो कुछ हुआ, वह डाक्टर द्वारा लिखी गयी दवाई की प्रतिक्रिया थी। मुझे नहीं पता चला कि दवाईयों ने मुझे इस कदर प्रभावित किया।”
आज उपलब्ध हो सकती है गिरफ्तारी की रिपोर्ट
वुड्स को नशे के संदेह में गिरफ्तार कर करीब चार घंटे तक फ्लोरिडा की जेल में रखा गया। उन्हें कल सुबह तीन बजे गिरफ्तार कर पाम बीच कंट्री जेल ले जाया गया। ज्यूपिटर पुलिस की प्रवक्ता क्रिस्टिन राइटलर ने कहा कि गिरफ्तारी की रिपोर्ट आज उपलब्ध हो सकती है।
Advertisement
बता दें कि चौदह बार के मेजर चैम्पियन गोल्फर रह चुके वुड्स ने फरवरी में पीठ की तकलीफ के कारण प्रतिस्पर्धी गोल्फ नहीं खेले हैं।