कॉमनवेल्थ गेम में भारत का खुला खाता, गुरुराजा ने वेट लिफ्टिंग में जीता सिल्वर
कॉमनवेल्थ गेम 2018 में भारत का खाता खुल गया है। ऑस्ट्रेलिया में हो रहे गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम में गुरुराजा ने पुरुषों के वेट लिफ्टिंग 56 किलोग्राम वर्ग में पहला सिल्वर मेडल जीत लिया है।
#Gururaja clinches silver for India in men's weightlifting 56 kg category. #CWG18 pic.twitter.com/PuMiBFkl8B
— ANI (@ANI) April 5, 2018
25 साल के गुरुराजा ने 249 किलो ( 111 और 138 ) वजन उठाया। मलेशिया के तीन बार के चैम्पियन मोहम्मद इजहार अहमद ने खेलों में नया रिकार्ड बनाते हुए 261 किलो ( 117 और 144) वजन उठाकर गोल्ड तमगा जीता। जबकि श्रीलंका के चतुरंगा लकमल ने ब्रॉन्ज जीता।
पीएम मोदी ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिये आज भारतीय दल को शुभकामना देते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है ।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा,‘‘ गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। हमारे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है और ये खेल उनके लिये प्रतिभा दिखाने का अद्भुत मौका है। हर भारतीय हमारे दल की हौसला अफजाई कर रहा है।’’
चानू पर निगाहें
सीरिंज विवाद के बावजूद भारतीय दल का मनोबल कम नहीं हुआ है और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे।
भारत ने 220 सदस्यीय दल भेजा है और कल पहले दिन विश्व चैम्पियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू पदक की प्रबल दावेदार होंगी ।