Advertisement
26 April 2017

जेट एयरवेज पायलट के ‘ब्लडी इंडियन’ कहने पर भड़के हरभजन

google

नस्लवाद के खिलाफ खुलकर सामने आए हरभजन सिंह ने इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया है। भज्जी ने लिखा, बर्नाड होसलिन नाम के पायलट ने जेट एयरवेज की फ्लाइट में यात्रा कर रहे दो भारतीयों को ब्लडी इंडियन कहते हुए फ्लाइट से निकल जाने को कहा, जबकि वो खुद इसी एयरलाइंस के लिए भारत में काम कर रहे हैं।

ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, यही नहीं उस पायलट ने फ्लाइट में एक महिला और शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति के साथ हाथापाई भी की और नस्लवादी टिप्पणी की, वहां जो भी हुआ वह बेहद शर्मनाक था।

अपने तीसरे ट्वीट में हरभजन सिंह ने लिखा, इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. हमारे देश में ऐसी चीजों को न तो सहन किया जाना चाहिए और न ही इसकी इजाजत दी जानी चाहिए. आइए एक साथ मिलकर इसका हल निकालें।

Advertisement

हरभजन के ट्वीट के बाद इस मामले में सफाई देते हुए जेट एयरवेज ने कहा कि फ्लाइट में मौजूद यात्रियों का फीडबैक लिया है। एयरलाइन ने खेद जताते हुए कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और उसके बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी।



 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ‘ब्लडी इंडियन’, भड़के, हरभजन, bloody indian, furiate, harbhajan
OUTLOOK 26 April, 2017
Advertisement