Advertisement
05 March 2017

'मेडल का वादा मैंने पूरा किया, हरियाणा सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी'

google

साक्षी के ट्वीट से अपनी स्पोर्ट्स पॉलिसी को सबसे बेहतरीन बताने वाली हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साक्षी मलिक के पिता सुखबीर मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपनी घोषणा के मुताबिक कुछ नहीं किया।

साक्षी की मां सुदेश मलिक ने कहा कि ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद साक्षी को हरियाणा सरकार से घोषित ढाई करोड़ रुपये तो मिला है पर अन्‍य वादे अभी तक अधूरे हैं।

साक्षी और मेरा प्रमोशन, एमडीयू में रेसलर की जॉब, रोहतक स्थित सर छोटू राम स्टेडियम के रेसलिंग हॉल का रिनोवेशन, उनके कोच का इनाम और साक्षी को एक प्लॉट देने के बारे में घोषणा हुई थी। इनमें एक भी घोषणा अभी तक पूरी नहीं की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: साक्षी मलिक, हरियाणा सरकार, वादा, भाजपा, ओलंपिक, मेडल, sakshi malick, Haryana government, Olympic, bjp, promise
OUTLOOK 05 March, 2017
Advertisement