सुपर कप फुटबॉल मुकाबले के लिए हंगरी में दर्शकों को मिली अनुमति
बायर्न म्यूनिख और सेविला के बीच 24 सितंबर को हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाले सुपर कप फुटबॉल मुकाबले को देखने के लिए दर्शकों को स्टेडियम आने की छूट होगी।
कोविड-19 महामारी से प्रभावित पिछले छह महीने में यह पहली बार होगा जब यूरोपीय फुटबॉल महासंघों का संघ (यूएफा) के किसी मैच में लिए दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति दी जाएगी।
सुपर कप का मैच चैम्पियंस लीग और यूरोपा लीग के विजेताओं के बीच खेला जाता है। यूएफा को उम्मीद है कि बायर्न म्यूनिख और सेविला के बीच होने वाले मुकाबले के लिए 67,000 की क्षमता वाले पुस्कास अरेना में लगभग 20,000 फुटबॉल प्रशंसक मौजूद होंगे।
दर्शकों को स्टेडियम आने के लिए चिकित्सीय जांच के अलावा कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव आना होगा। स्टेडियम पहुंचने पर शरीर का तापमान मापा जाएगा और स्टेडियम के अंदर उन्हें एक-दूसरे से डेढ़ मीटर की दूरी बनाये रखने के साथ चेहरे पर मास्क लगाये रखना होगा।