Advertisement
09 July 2016

विम्बलडन में वापस लौटूंगा : फेडरर

PTI

सात बार के चैम्पियन फेडरर को राओनिच ने पांच सेट के मुकाबले में 6-3, 6-7, 4-6, 7-5, 6-3 से हराया। फेडरर ने सातवां विम्बलडन खिताब चार साल पहले जीता था। उन्होंने हार के बाद कहा,  मैं यहां वापसी करूंगी। मैं आप लोगों को धन्यवाद देने के लिये सेंटर कोर्ट को देख रहा था। मैने यह कतई नहीं सोचा कि यह मेरा आखिरी विम्बलडन है। उन्होंने कहा,  यहां आठवां खिताब जीतना मेरा सपना है लेकिन मैं सिर्फ इसी के लिये टेनिस नहीं खेल रहा। ऐसा होता तो मैं फ्रीज बाक्स में वला जाता और अगले साल विम्बलडन के समय ही बाहर निकलता। विम्बलडन अहम है लेकिन सब कुछ नहीं है।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Roger Federer, Wimbledon, रोजर फेडरर, विम्बलडन
OUTLOOK 09 July, 2016
Advertisement