Advertisement
29 August 2016

सत्र के अंत में टेस्ट में नंबर एक टीम बन सकता है भारत : धोनी

PTI

धोनी का मानना है कि टीम कप्तान कोहली के मार्गदर्शन में अच्छी लय में आ रही है और सभी तेज गेंदबाजों के फिट होने और अच्छा प्रदर्शन करने से टीम आगामी टेस्ट मैचों के लिए अच्छी स्थिति में है। कल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद धोनी ने संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि भारतीय टेस्ट टीम अच्छी लय में आ रही है। ऐसा लगता है कि हमारी टीम टी20 और एकदिवसीय मैचों में बेहतर स्थिति में है लेकिन (टेस्ट में) अब हमारी टीम के पास बल्लेबाजी में अच्छा अनुभव है। अगर आपने ध्यान दिया हो तो एक या दो बदलाव को छोड़कर पिछले ढाई साल से हमारी बल्लेबाजी इकाई समान है। इसलिए आप काफी कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा, इसके अलावा हमारे सभी तेज गेंदबाज अब फिट हैं और वे जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं वह काफी अच्छा है। हमारे पास 10 तेज गेंदबाज हैं और यह काफी अच्छा है। अब हम काफी मैच खेल रहे हैं इसलिए अगर हम चाहते हैं तो हम अपने तेज गेंदबाजों को रोटेट कर सकते हैं। धोनी को खुशी है कि प्रतिभा अब प्रदर्शन में बदल रही है।

धोनी ने कहा, जहां तक प्रदर्शन का सवाल है तो टीम की प्रतिभा और अनुभव अब प्रदर्शन में नजर आने लगा है और हमें इस सत्र में 13 टेस्ट खेलने हैं और मुझे लगता है अगर सब कुछ सही रहा तो हम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन जाएंगे और पहली तथा दूसरे नंबर की टीम के बीच अंतर अधिक होगा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli, top ranking, महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शीर्ष रैंकिंग
OUTLOOK 29 August, 2016
Advertisement