Advertisement
15 July 2016

भारतीय मूल का पहलवान आस्टेलियाई ओलंपिक टीम से बर्खास्त

गूगल

आस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के बयान में कहा गया है कि उसने आस्ट्रेलियाई कुश्ती संघ से रियो ओलंपिक के लिये पहलवान विनोद कुमार का नामांकन रद्द करने के लिये कहा है क्योंकि वह डोपिंग में नाकाम रहे हैं। इसमें कहा गया है कि विनोद को अल्जीरिया के अल्जर में अफ्रीकी-ओसियाना ओलंपिक क्वालीफायर में पाजीटिव पाया गया था। उनके ए और बी दोनों नमूने पाजीटिव रहे थे। उन्हें चार साल के लिये निलंबित कर दिया गया है लेकिन वह 30 दिन के अंदर खेल पंचाट में अपील कर सकते हैं। अंतरराष्टीय महासंघ विश्व कुश्ती यूनाईटेड ने कहा है कि वे विनोद के भार वर्ग 66 किग्रा में अगले सर्वश्रेष्ठ पहलवान को उतार सकते हैं। विनोद को रियो में ग्रीको रोमन कुश्ती के 66 किग्रा में हिस्सा लेना था। वह 2010 में भारत से जाकर आस्ट्रेलिया में बस गये थे और 2015 में आस्टेलियाई नागरिक बने थे।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian origin wrestler, Vinod Kumar, Australian team, Rio Olympics, भारतीय मूल, पहलवान, विनोद कुमार
OUTLOOK 15 July, 2016
Advertisement