Advertisement
28 August 2018

एशियन गेम्स: हिमा दास गलत स्टार्ट के कारण 200 मीटर सेमीफाइनल से बाहर

File Photo

इंडोनिशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। भारत की फर्राटा धावक हिमा दास 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल से गलत स्टार्ट लेने की वजह से बाहर हो गई हैं। दो दिन पहले 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाली हिमा दास पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं।

गन की आवाज से पहले दौड़ पड़ीं हिमा

दरअसल 200 मीटर रेस के दूसरे सेमीफाइनल में हिमा दास स्टार्ट का संकेत देने वाली गन की आवाज से पहले ही दौड़ पड़ी। रेस को स्थगित करने के बाद उसे नए सिरे से शुरू किया गया, लेकिन इस रेस से हिमा दास का बाहर कर दिया गया। रेस के नियमों के मुताबिक अगर कोई धावक गन की आवाज से पहले दौड़ पड़ता है, तो नए सिरे से शुरू होने वाली उस रेस का वह हिस्सा नहीं बन सकता।

Advertisement

दुती चंद ने फाइनल में बनाई जगह

वहीं, 400 मीटर की फर्राट रेस में देश को सिल्वर मेडल जिताने वाली दुती चंद 200 मीटर रेस के पहले सेमीफाइनल में बाजी मारने में कामयाब हुईं। दुती चंद 23 सेकंड के समय के साथ इस रेस में पहले पायदान पर रहीं। अब फाइनल में उनसे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hima Das, disqualified, 200m, semi-final, Dutee Chand, asian games
OUTLOOK 28 August, 2018
Advertisement