Advertisement
08 April 2017

आईओए ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दी

प्रतीकात्मक फोटो

आईओए ने बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह को भेजे पत्र में कहा,  अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सात फरवरी को भेजे पत्र में निहित निर्देशों के तहत आईओए बीएफआई को मान्यता देता है बशर्ते आईओए की कार्यकारी परिषद या आमसभा इसे मंजूरी दे।

पिछले साल सितंबर से चला आ रहा गतिरोध भी इसके साथ दूर हो गया। बीएफआई के नये पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ और खेल मंत्रालय के पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव के बाद पद संभाला था।

बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा,  मैं आईओए से मिली मान्यता का स्वागत करता हूं और उम्मीद है कि आमसभा भी इसे मंजूरी दे देगी। सभी खेल ईकाइयों को भारतीय खेलों और खिलाडि़यों के लिये मिलकर काम करना चाहिये।

Advertisement

आईओए ने पहले यह कहकर बीएफआई को मान्यता देने से इनकार कर दिया था कि वह अभी भी भारतीय अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ को आधिकारिक राष्ट्रीय ईकाई मानता है।

बाद में मसला मान्यता समिति को सौंपा गया। अब मान्यता मिलने के बाद बीएफआई भारतीय मुक्केबाजी की पूर्ण मान्यता प्राप्त ईकाई है जिसे एआईबीए और खेल मंत्रालय से पहले ही मान्यता मिल चुकी है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian Olympic Association, affiliation, Boxing Federation of India, भारतीय ओलंपिक संघ, भारतीय मुक्केबाजी महासंघ, मान्यता
OUTLOOK 08 April, 2017
Advertisement