Advertisement
12 June 2019

भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने कोहली, दुनिया में 100वां नंबर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खेल के अलावा कई और मामलों में भी शीर्ष पर कायम रहते हैं। कोहली एक बार फिर फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष-100 में जगह बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं। जून 2018 से लेकर जून 2019 तक उनकी कमाई 7 करोड़ रु. (10 लाख डॉलर) से बढ़कर 173.5 करोड़ रुपए (2.5 करोड़ डॉलर) पहुंच गई है। इसके बावजूद वे रैंकिंग में 17 स्थान गिरकर पिछली बार के 83वें स्थान से 100वें स्थान पर पहुंच गए।भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार तीसरे साल शीर्ष सौ खिलाड़ियों की सूची में एकमात्र क्रिकेटर और भारतीय खिलाड़ी हैं।  वह 2017 में 89वें नंबर पर थे।

धोनी और तेंडुलकर दूसरे व तीसरे नंबर पर

भारत में क्रिकेट खिलाड़ियो की कमाई की बात करे तो, एमएस धोनी दूसरे और सचिन तेंडुलकर तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि तेंडुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए पांच साल से अधिक हो चुका है, लेकिन वह अब भी कमाई के मामले में वह शीर्ष तीन में शामिल हैं।

Advertisement

25 मिलियन अमरीकी डालर कुल कमाई

मंगलवार को घोषित फोर्ब्स की सूची के अनुसार, कोहली की अनुमानित कमाई एंडोर्समेंट्स से 21 मिलियन अमरीकी डालर और वेतन व जीत से चार मिलियन अमरीकी डालर है, जो कि पिछले 12 महीनों की उनकी कुल आय को 25 मिलियन अमरीकी डालर बनाती है। फिलहाल, कोहली हिमलाया, मिंत्रा, गूगल डुओ, प्यूमा, हीरो मोटोकॉर्प और कोलगेट जैसे कई बड़े ब्रैंड से जुड़े हैं। 

लियोनेल मेसी पहले स्थान पर

वहीं पहली बार अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचे हैं। उनकी पिछले साल की कमाई 881.72 करोड़ रुपए (12.7 करोड़ डॉलर) रही। वहीं रोनाल्डो ने इस दौरान 756.35 करोड़ रुपए (10.9 करोड़ डॉलर) कमाए। इस लिहाज से शीर्ष-100 के पहले स्थान पर मौजूद मेसी और आखिरी स्थान पर स्थित कोहली की कमाई में करीब पांच गुना का अंतर रहा। फोर्ब्स ने सालाना कमाई में खिलाड़ियों की वेतन के साथ, टूर्नामेंट में उनके जीत की रकम, उनके एंडोर्समेंट और विज्ञापन से होने वाली कमाई को भी जोड़ा है।

शीर्ष-100 में एकमात्र महिला सेरेना विलियम्स

वहीं महिलाओं में टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स शीर्ष-100 में शामिल एकमात्र महिला हैं। बीते साल उनकी कमाई 202.5 करोड़ रुपए (2.9 करोड़ डॉलर) रही। टेनिस खिलाड़ियों के पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर ने 647 करोड़ रुपए (9.34 करोड़ डॉलर) की कमाई के साथ पांचवे स्थान पर कब्जा जमाया। 

यह हैं शीर्ष-10

खिलाड़ी

देश

खेल

कमाई (करोड़ रु. में)

लियोनेल मेसी

अर्जेंटीना

फुटबॉल

881.72 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाल

फुटबॉल

756.35

नेमार 

ब्राजील

फुटबॉल

728.64 

कनेलो अल्वारेज

मेक्सिको

बॉक्सिंग

652.31

रोजर फेडरर

स्विट्जरलैंड

टेनिस

648.21

रसेल विल्सन

अमेरिका

अमेरिकन फुटबॉल

621.15

ऐरन रॉजर्स

अमेरिका

अमेरिकन फुटबॉल

619.83

लेब्रॉन जेम्स

अमेरिका

बास्केबॉल

617.74

स्टीफन करी

अमेरिका

बास्केबॉल

553.89

केविन डुरंट

अमेरिका

बास्केटबॉल

453.94

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kohli, sole Indian, Forbes list, highest-paid athletes
OUTLOOK 12 June, 2019
Advertisement