Advertisement
05 March 2018

ISSF वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु भाकर ने जीता स्वर्ण

हरियाणा के दादरी की रहने वाली मनु भाकर ने मेक्सिको में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड अपने नाम किया है। इससे पहले मनु दिसंबर महीने में जापान में हुई एशियन चैंपियनशिप में दस मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।


 

Advertisement

महज दो साल पहले निशानेबाजी शुरू करने वाली मनु ने पिछले साल दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। खास बात यह है कि मनु पहले मुक्केबाजी किया करती थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था, 'निशानेबाजी से पहले मैं मुक्केबाजी और थांग टा ( मणिपुरी मार्शल आर्ट) करती थी। मैं ऐसे खेल इसलिए खेलती थी क्योंकि मुझे अपने विरोधियों को मारना अच्छा लगता था। मुक्केबाजी मे आंख में चोट लगने के बाद उनकी मां ने उन्हें मुक्केबाजी करने से मना कर दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Manu Bhaker, wins, gold medal, Women's 10 m Air Pistol, ISSF World Cup, Mexico
OUTLOOK 05 March, 2018
Advertisement