Advertisement
29 July 2021

टोक्यो ओलंपिक 2020- बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका, मैरी कॉम कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से 2-3 से हारीं; मेडल की उम्मीद खत्म

बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है। टोक्यो ओलंपिक 2020 दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से हार गई हैं। मैरीकॉम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है।

हालांकि, टोक्यो ओलंपिक का 7वां दिन भारत के लिए बेहतर रहा है। तीरंदाजी, हॉकी, बैडमिंटन में भारत को जीत मिली है। तीरंदाज अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है।

वहीं, पीवी सिंधु डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। मैरी कॉम की हार से भारत को बड़ा झटका लगा है। इसी के साथ बॉक्सिंग में मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है।

Advertisement

पहले राउंड में हार के बाद दूसरे राउंड में मैरीकॉम ने शानदार वापसी की थी। पहले राउंड में मैरीकॉम डिफेंसिव थीं, लेकिन दूसरे राउंड में वो आक्रामक रहीं।

उन्होंने दूसरे राउंड में कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया को 3-2 से हराया। वहीं, पहलेराउंड में मैरीकॉम 1-4 से हारी थी। दूसरे राउंड में शानदार वापसी के बाद जीत की उम्मीद थी। लेकिन, मैरी अंत में दो-तीन से हार गईं। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mary Kom, Tokyo Olympics
OUTLOOK 29 July, 2021
Advertisement