Advertisement
04 November 2017

मैरी कॉम एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचीं

FILE PHOTO.

भारत की स्टार मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने आज यहां एशियाई महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अपना छठा पदक पक्का किया।

उन्होंने क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की मेंग चिए पिन को हराकर 48 किग्रा लाइट फ्लाइवेट वर्ग के अंतिम चार में जगह बनायी।

34 वर्षीय मैरी कॉम ने इस प्रतियोगिता के पिछले चरणों में चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है और अब सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत जापान की सुबासा कोमुरा से होगी।

Advertisement

दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर शुरूआती तीन मिनट में ज्यादा हमले नहीं बोले और दूसरे राउंड में दोनों ने थोड़ी आक्रामकता बरती।

मैरी कॉम ने अपने खेल में सुधार करते हुए चीनी ताइपे की मुक्केबाज को पस्त कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैरी कॉम ने अपने इस प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान धीमी शुरुआत की थी लेकिन जल्‍द ही उन्‍होंने रफ्तार पकड़ ली।

इससे पहले प्री क्‍वार्टर फाइनल में ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने स्थानीय मुक्केबाज दियेम थि त्रिन्ह कीयू को लाइट फ्लाइवेट ( 48 किलो ) में बंटे हुए फैसले पर हराया था। उन्‍होंने कीयू को कोई भी सीधा पंच लगाने का मौका नहीं दिया। इस टूर्नामेंट में 20 देशों के 107 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।

 

(पीटीआई इनपुट के साथ)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mary Kom, semifinal, Asian Boxing Championships
OUTLOOK 04 November, 2017
Advertisement