13 August 2016
अर्जेंटीना के लिये फिर खेलेंगे मेस्सी
मेस्सी ने शुक्रवार को कहा कि अर्जेंटीना फुटबाल महासंघ में कई समस्याओं के बावजूद वह लौटेंगे। उन्होंने कहा , अर्जेंटीना फुटबाल में कई मसले सुलझाने जरूरी हैं लेकिन मैं बाहर से आलोचना करने की बजाय भीतर रहकर मदद करना चाहता हूं। मैं कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। मैने हमेशा मदद करने की कोशिश की है। जून में कोपा अमेरिका फाइनल में चिली से मिली हार के बाद मेस्सी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल को अलविदा कह दिया था। वह फाइनल में निर्णायक शूटआउट में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके थे। उन्होंने एक बयान में कहा , फाइनल की रात मेरे दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था। मैने संजीदगी से संन्यास के बारे में सोचा लेकिन देश और इस शर्ट से मेरा प्यार बहुत गहरा है।
एजेंसी