Advertisement
09 August 2016

रियो में खराब प्रदर्शन के लिए आईओए जिम्मेदार - मिल्खा सिंह

गूगल

वर्ष 1960 के रोम ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाले मिल्खा ने कहा कि पहले के मुकाबले भारतीय खिलाडि़यों के प्रदर्शन के स्तर में गिरावट आयी है। मिल्खा ने कहा, यह सच है कि हम लोग (रियो में) अच्छा नहीं कर रहे हैं। इससे पहले के ओलंपिक खेलों में हम लोगों ने बेहतर प्रदर्शन किया था, पदक जीते थे, यहां तक की स्वर्ण, रजत और कांस्य। आईओए को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा, पूर्व के ओलंपिक की तुलना में भारतीय खिलाडि़यों के प्रदर्शन के स्तर में कमी आयी है। रियो ओलंपिक के तीन दिन बाद भारतीय खिलाड़ी एक भी पदक नहीं जीत सके हैं और कल रात 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा मामूली अंतर से पदक से चूक गये थे।

मिल्खा ने कहा कि ओलंपिक के बाद आईएओ को इस बाबत एक समीक्षा बैठक बुलानी चाहिए कि किस प्रकार भविष्य में भारतीय खिलाडि़यों का प्रदर्शन खेलों के इस महाकुंभ में बेहतर हो। शूट ऑफ में बिंद्रा के पदक से चूकने के बारे में उन्होंने कहा, उन्होंने बीजिंग (ओलंपिक) में स्वर्ण पदक जीता था और वह अच्छी तरह यह जानते थे कि उनके देशवासियों की निगाहें उन पर टिकी हैं। दबाव में ऐसा संभव है। दीपा कर्मकार के अच्छे प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय जिमनास्टिक जैसे कुछ खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Milkha Singh, IOA, मिल्खा सिंह, भारतीय ओलंपिक संघ
OUTLOOK 09 August, 2016
Advertisement