Advertisement
28 September 2017

बीबीसी की 100 प्रभावशाली महिलाओं में मिताली राज शामिल

File Photo

बीबीसी ने इस साल की 100 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज को जगह मिली है। इस लिस्ट में मिताली के अलावा दिल्ली की इरा त्रिवेदी और तूलिका किरण, बेंगलूरू की अदिति अवस्‍थ्‍ाी और मेहरुन्निसा सिद्दीकी भी शामिल हैं।

वनडे में सर्वाधिक रन जुटाने वाली महिला हैं मिताली

भारत की प्रभावशाली महिलाओं में एक मिताली इस समय वनडे में सर्वाधिक रन जुटाने वाली महिला हैं। उन्होंने टीम को इंग्लैंड में हुए आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल में भी पहुंचाया था, जिसमें उन्हें मेजबान से करीबी हार मिली थी। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विश्व कप के दौरान ही मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनीं। इतना ही नहीं मिताली राज को महिला टीम का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है। मिताली के दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान महिलाओं के खेल की तरफ गया है।

Advertisement

लिस्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां भी हैं शामिल

बीबीसी की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में बॉलीवुड के स्टार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी भी शामिल हैं, जो एक ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं।  

 नवाजुद्दीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है, एक छोटे से गांव के रूढ़िवादी परिवार से होने के बावजूद इस महिला ने सारी मुसीबतों से जमकर लड़ा। आज वह साल की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं। नवाज की मां 65 साल की हैं और यूपी के छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं। उनका मानना है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती।

लिस्ट में शामिल महिलाओं को चैलेंज करने होंगे स्वीकार

बीबीसी द्वारा जारी की गई यह लिस्ट बीबीसी 100 महिला चैलेंज से प्रेरित है। लिस्ट में चुनी गई इन महिलाओं को कुछ चैलेंज स्वीकार करने होंगे। इन महिलाओं को चार अलग-अलग टीमों में बांटा जाएगा, जिन्हें दुनियाभर में महिलाओं के सामने आने वाली रोजमर्रा की चुनौतियों का हल बताना होगा, जिससे दूसरी महिलाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।

दिल्ली में होगा चैलेंज का पहला  टास्क 
9 से 13 अक्टूबर तक इस चैलेंज का एक टास्क दिल्ली में होगा। दिल्ली के अलावा 100 विमिन चैलेंज के तहत पहला चरण 2 से 6 अक्टूबर सिलिकॉन वैली में होगा। इसके बाद 16 से 20 अक्टूबर को लंदन और नैरोबी पर फोकस पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की सुरक्षा पर एक अन्य टीम को काम करना होगा। और अंत में 23 से 27 अक्टूबर को रियो में स्पोर्ट्स में लैंगिक भेदभाव पर चर्चा होगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mithali Raj, features, BBC, powerful women
OUTLOOK 28 September, 2017
Advertisement