Advertisement
16 July 2016

सानिया ने कहा, मिश्रित युगल में पदक की उम्मीद

सानिया मिर्जा।

महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी 29 साल की सानिया ने पांच अगस्त से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ की मिश्रित युगल स्पर्धा के लिए रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाई है। अपनी आत्मकथा ऐस एगेंस्ट आड्स के लांच के बाद सानिया ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही। इस दौरान उनकी मित्र अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी मौजूद थी। सानिया ने साथ ही कहा कि महिला युगल में उनकी जोड़ीदार प्रार्थना थोंबारे से अधिक उम्मीद करना अनुचित होगा। सानिया ने कहा, प्रार्थना युवा लड़की है। उससे वहां पहुंचकर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों को प्रतिस्पर्धा देने की उम्मीद करना वास्तव में अनुचित होगा। उसके लिए वहां खेलने का अनुभव शानदार होगा। मुझे लगता है कि हम प्रयास करेंगे और अगर हो सके तो पदक जीतने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में वह हमारे लिए पदक जीत सकेगी। उन्होंने कहा,  मुझे लगता है कि हमारी वास्तविक उम्मीद मिश्रित युगल में है। लंदन ओलंपिक 2012 की टीम के चयन से पहले के संकट को याद करते हुए भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी ने इस पर निराशा जताई। वह हालांकि मौजूदा टीम के चयन से खुश हैं। सानिया ने कहा, जो टीम घोषित हुई है उससे हम खुश हैं। बेशक विंबलडन में खेलना मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण था। आप लोगों को लगता होगा कि जब हम ओलंपिक में खेलते हैं तभी भारत के लिए खेलते हैं लेकिन हम हमेशा भारत के लिए खेलते हैं फिर चाहे ये ओलंपिक हो या विंबलडन या अमेरिकी ओपन। उन्होंने कहा, यह गलत धारणा है कि हम रियो में ही भारत के लिए खेलेंगे। रियो में भी पदक जीतने के लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली में विमोचन से पूर्व बुधवार को बालीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने हैदराबाद में सानिया की किताब का विमोचन किया।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टेनिस खिलाड़ी, सानिया मिर्जा, रियो ओलंपिक, पदक, Tennis, Sania Mirza, India, medal, Rio Olympic
OUTLOOK 16 July, 2016
Advertisement