10 May 2017
कस्टम शुल्क नहीं चुकाया तो नेशनल शूटिंग टीम की बंदूकें जब्त, बिंद्रा भड़के
दरअसल खिलाड़ियों ने कस्टम शुल्क चुकाने से इनकार कर दिया था। राष्ट्रीय शूटिंग टीम को हिरासत में लिए जाने की जानकारी ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने ट्विटर के जरिए दी।
उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने अपने अगले ट्वीट लिखे में देश के खिलाड़ियों के साथ इस तरह के व्यवहार पर निराशा जताई। उन्होंने कहा इस तरह का व्यवहार कभी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ नहीं होता।
बिंद्रा ने लिखा कि यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि राष्ट्रीय शूटिंग टीम को नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया, वह हमारे देश के ब्रांड एमबेसेडर हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए था। इस तरह का व्यवहार क्रिकेट टीम के साथ कभी नहीं होता। उल्लेखनीय है कि बाद में राष्ट्रीय शूटिंग टीम के 13 खिलाड़ियो के बंदूक उनको वापस कर दिए गए हैं।