Advertisement
28 August 2018

इस वजह से नीरज चोपड़ा की मेडल सेरेमनी सोशल मीडिया पर हुई वायरल

TWITTER

एशियन गेम्स में सोमवार को जैवलिन थ्रो (भालाफेंक) में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया और इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर किसी ने चोपड़ा की तारीफ की। इस बीच एक खास वजह से सोशल मीडिया पर लगातार नीरज चोपड़ा की मेडल सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान राष्ट्रगान, तिरंगा ऊपर जाते हुए और दर्शकों की नम आंखों को दिखाया गया है।

दरअसल, नीरज चोपड़ा ने जो गोल्ड जीता है वह पाकिस्तान और चीन को हराकर जीता है। चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के कई तरह के विवाद लगातार चलते आ रहे हैं। ऐसे में भारतीयों की भावनाएं इन देशों से जुड़ी खबरों पर लगातार बनी रहती हैं। इन पड़ोसी देशों से जीतने की वजह से सोशल मीडिया में अलग से उत्साह है। लोगों का कहना है कि चीन और पाकिस्तान के झंडों के बीच सबसे ऊपर तिरंगा देखकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।

भालाफेंक के इस मुकाबले में चीन के लिए क्विझेन ने रजत पदक जीता, वह नीरज से काफी पीछे 82.22 मीटर ही भाला फेंक पाए। पाकिस्तान ने अरशद नदीम के 80.75 मीटर के प्रयास से कांस्य पदक हासिल किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Neeraj chopra, medal ceremony, javeline throw, social media
OUTLOOK 28 August, 2018
Advertisement