Advertisement
09 September 2016

आडवाणी को 6 रेड स्नूकर विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य

गूगल

 क्वार्टर फाइनल में आडवाणी को वाकओवर मिला था क्योंकि माइकल होल्ट निजी कारणों से प्रतियोगिता से हट गए थे। जुनहुई ने आडवाणी को 7-4 (0-37, 68-0, 73-0, 41-26, 49-15, 7-57, 0-57, 67-0, 57-0, 20-34, 69-9) से हराया। आडवाणी ने अपने प्रदर्शन पर कहा, इस चैम्पियशिप में इस तरह की प्रतिस्पर्धा के बीच भारत के लिए पहला पदक जीतना दर्शाता है कि आपने अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं इस टूर्नामेंट के लिए बाहरी व्यक्ति था और इतनी आगे तक आना काफी अच्छा लगता है।

उन्होंने कहा, डिंग शानदार खिलाड़ी है। मैंने ग्रुप चरण में उसे हराया था लेकिन आज वह बेहतर खिलाड़ी था। मैं उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pankaj Advani, पंकज आडवाणी
OUTLOOK 09 September, 2016
Advertisement