Advertisement
05 August 2016

फेल्प्स का जीत जीत के साथ विदा लेने का इरादा

गूगल

उनके जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत अमेरिका ने 2012 में तैराकी में 16 स्वर्ण, नौ रजत और छह कांस्य जीते थे। वहीं आस्ट्रेलिया पहली बार एक भी व्यक्तिगत स्वर्ण नहीं जीत सका था। आस्ट्रेलिया की कैट कैंपबेल महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में नया रिकार्ड बनाकर आई है जबकि कैमरून मैकएवाय पुरूषों के 50 मीटर और 100 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक के दावेदार हैं।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Michael Phelps, United States, Olympic competition pool, record 22 Olympic medals, ओलंपिक, तैराकी स्पर्धा, माइकल फेल्प्स, अमेरिकी चुनौती, 22 ओलंपिक पदक
OUTLOOK 05 August, 2016
Advertisement