Advertisement
15 April 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए ओलंपिक पदक विजेता मल्लेश्वरी के प्रयासों की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी की, युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के उनके प्रयासों को लेकर सराहना की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कल यमुनानगर में ओलंपिक पदक विजेता और प्रसिद्ध एथलीट कर्णम मल्लेश्वरी से मुलाकात की। भारत को एक खिलाड़ी के रूप में उनकी सफलता पर गर्व है। युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने का उनका प्रयास भी उतना ही सराहनीय है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, Malleswari's efforts, young sportspersons
OUTLOOK 15 April, 2025
Advertisement