Advertisement
23 November 2017

हांगकांग ओपन: जापानी शटलर को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधु

FILE PHOTO

भारत की शटलर पीवी सिंधु हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई हैं। पिछली बार की उपविजेता रहीं सिंधु ने गुरुवार को जापान की वर्ल्ड नंबर-14 अया ओहोरी को 21-14, 21-17 से शिकस्त दी।

इस तरह सिंधु ने अपने करियर में लगातार तीसरी बार ओहोरी को मात दी है। रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहले दौर में भी आसान जीत दर्ज की थी। तब उन्होंने 786वीं रैंकिंग वाली हांगकांग की यूट यी लुंग को 26 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PV Sindhu, beats, Japan, Aya Ohori, 21-14, 21-17, advances, iquarters, Hong Kong Super Series
OUTLOOK 23 November, 2017
Advertisement