23 November 2017
हांगकांग ओपन: जापानी शटलर को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधु
भारत की शटलर पीवी सिंधु हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई हैं। पिछली बार की उपविजेता रहीं सिंधु ने गुरुवार को जापान की वर्ल्ड नंबर-14 अया ओहोरी को 21-14, 21-17 से शिकस्त दी।
PV Sindhu beats Japan's Aya Ohori 21-14, 21-17 and advances into the quarters of Hong Kong Super Series (file pic) pic.twitter.com/BGnqkO38lO
— ANI (@ANI) 23 November 2017
इस तरह सिंधु ने अपने करियर में लगातार तीसरी बार ओहोरी को मात दी है। रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहले दौर में भी आसान जीत दर्ज की थी। तब उन्होंने 786वीं रैंकिंग वाली हांगकांग की यूट यी लुंग को 26 मिनट में 21-18, 21-10 से हराया था।