04 August 2016
रियो ओलंपिक - खेलगांव में हुई चोरी
डेनमार्क के दल प्रमुख मोर्टिन रोडविट ने टीवी टू को बताया कि मोबाइल फोन, कपड़े और आई पैड गायब हो गए हैं। उन्होंने कहा , खेलगांव में हमारी जरूरतों और अनुरोध के बाद कई अतिरिक्त कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और हाउसकीपर लाये गए हैं लेकिन यहां सिलसिलेवार चोरियां हो रही है। फोन, आई पैड और चादरें तक चोरी हो गई हैं। डेनमार्क के दल ने 18 जुलाई को यहां आने के बाद से करीब 150 शिकायतें दर्ज कराई हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलियाई दल का लैपटाप और टीम शर्ट चोरी हो गए हैं।
एजेंसी