Advertisement
10 August 2016

सेरेना का पांच स्वर्ण जीतने का सपना रियो में टूटा

गूगल

सेरेना की हार के मायने हैं कि रियो में दोनों नंबर एक खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। पुरूष क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच पहले दौर में बाहर हो गए थे। महिला वर्ग में शीर्ष 10 में से सिर्फ तीन ही अंतिम आठ में पहुंच सकी हैं। सेरेना और वीनस युगल वर्ग में पहले ही दौर में बाहर हो चुकी हैं।

तीसरी वरीयता प्राप्त फ्रेंच ओपन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा भी पुएतर्को रिको की मोनिका पुइग से हारकर बाहर हो गई। पुरूष वर्ग में गत चैम्पियन एंडी मरे और 2008 के विजेता रफेल नडाल अगले दौर में पहुंच गए। क्वार्टर फाइनल में स्वितोलिना का सामना दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा से होगा। वहीं पुइग क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की लौरा सिएगेमुंड से खेलेगी। मरे ने अर्जेंटीना के जुआन मोनाको को 6-3, 6-1 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली। वहीं नडाल ने इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6 -3, 6-3 से हराया। मरे का सामना अब इटली के फेबियो फोगनिनी से होगा जिसने बेनोइत पेइरे को 4-6, 6-4, 7-6 से हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त एंजेलिक कर्बर ने आस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर को 6-0, 7-5 से हराया। अब वह ब्रिटेन की 10वीं वरीयता प्राप्त जोहाना कोंटा से खेलेगी जिसने स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को 3-6, 7-5, 7-5 से मात दी।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Serena Williams, fifth Olympic gold medal, सेरेना विलियम्स, पांचवां ओलंपिक स्वर्ण पदक
OUTLOOK 10 August, 2016
Advertisement