सेरेना विलियम्स को हराकर सिमोना हालेप ने जीता करियर का पहला विंबलडन
साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के फाइनल मैच में पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर रोमानिया की सिमोना हालेप ने अपने करियर का पहला विंबलडन जीत लिया है। यह हालेप का दूसरा और ग्रैंड स्लैम और विंबलडन में पहला खिताब है। साथ ही उन्होंने सेरेना कां 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया। सेरेना ने गुरुवार को सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को मात दी तो वहीं हालेप ने यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
सेरेना पर भारी रहीं सिमोना
सिमोना हालेप ने 26 मिनट तक चले पहले सेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेरेना विलियम्स को 6-2 से हराया। दूसरे सेट में सेरेना विलियम्स ने वापसी की लेकिन सिमोना हालेप ने उन्हें हावी नहीं होने दिया और 6-2 से उन्हें हराकर अपने करियर का पहला विंबलडन खिताब जीता।
सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा
इस हार के साथ सेरेना दिग्गज मारग्रेट कोर्ट के सर्वाधिक 24 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गईं। सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैंम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर स्टेफी ग्राफ हैं जिनके नाम 22 ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं। सेरेना 23 ग्रैंड स्लैम के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
वहीं, पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची सिमोना हालेप ने करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता। इससे पहले उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता था।