Advertisement
27 April 2017

सिंधु बैडमिंटन एशिया के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

google

दूसरे भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम पुरुष स्पर्धा में दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। उन्हें चीनी ताइपे के सु जेन हाओ से 19-21, 10-21 से हार का मुंह देखना पड़ा। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने पहले दौर में इंडोनेशिया की दिनार दया अयुस्टिन को एकतरफा मुकाबले में 21-18, 21-18 से हराकर अपने अपने अभियान की शुरुआत की।

लंदन खेलों की कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल, एचएस प्रणय और युगल जोड़ी कल टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे। पुरुष स्पर्धा में जयराम ने पहले दौर में चीन के पांचवें वरीय टियान होउवेई को सीधे सेट में पराजित किया था।

मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को 50 मिनट तक चले मुकाबले में झेंग सिवेई और चेन किंगचेन से 15-21, 21-14 16-21 से हार मिली थी। सिक्की और अश्विनी पोनप्पा को भी युगल स्पर्धा में दक्षिण कोरिया के चाए यू जुग और किम सो यियोंग की जोड़ी से 37 मिनट में 20-21, 16-21  से पराजय का सामना करना पड़ा। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सिंधु, बैडमिंटन, क्वार्टर, फाइनल, भारतीय, जीत
OUTLOOK 27 April, 2017
Advertisement