साइना नेहवाल की आपत्ति के बाद उनके पिता को मिली खेल गांव में एंट्री
पिता को कॉमनवेल्थ खेल गांव में प्रवेश न मिलने से नाराज भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल को राहत मिल गई है। एक दिन पहले देर शाम सोशल मीडिया पर व्यवस्था के खिलाफ अपना गुस्सा निकालने के बाद मंगलवार को उनके पिता के एक्रेडिटेशन संबंधी मामलों को सुलझा लिया गया है और अब वह खेल गांव में भी प्रवेश सकते हैं।
The #CWG2018 village accommodation issue of Saina Nehwal's father has now been resolved, accreditation given: IOA. #Australia pic.twitter.com/HTF7vPAvtJ
— ANI (@ANI) April 3, 2018
इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं राज्यवर्धन सिंह राठौर सर को शुक्रिया कहना चाहती हूं। उनके दखल के बाद ये मुद्दा सुलझ गया है। अगर मैंने किसी को परेशानी पहुंचाई हो तो मैं माफी मांगती हूं।'
I would like to thank Rajiv Mehta and team IOA for all the support and also Rajyawardhan Rathore Sir for helping me out with this accreditation issue.
— ANI (@ANI) April 3, 2018
It’s sorted and I would like to apologise if I have given any trouble to them: Saina Nehwal #CWG2018 (file pic) pic.twitter.com/FTvf0MurNL
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने से पहले भारत की स्टार महिला शटलर साइना नेहवाल ने कहा था कि उनके पिता को खेल गांव में एंट्री नहीं मिली है, जिससे वह बहुत मायूस हैं और उन्होंने ट्विटर पर अपना दुख बयां किया। उन्होंने कई ट्वीट करके अपना आक्रोश भी व्यक्त किया था। उन्होंने एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट किए।
स्टार शटलर ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था, 'यह देखकर आश्चर्यचकित हूं कि जब हमने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए भारत से शुरुआत की तो मेरे पिता का नाम टीम ऑफिशियल के रूप में पुष्टि की गई थी और मैंने इसका पूरा खर्च भी दिया था। मगर खेल गांव पहुंचने के बाद पता चला कि उनका नाम टीम अधिकारियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। वह मेरे साथ रुक भी नहीं सकते।'
Surprise to see that when we started from India for commonwealth games 2018 my father was confirmed as the team official and I paid the whole amount for that but when we came to the games village ... his name was cut from team official category .. and he can’t even stay with me .
— Saina Nehwal (@NSaina) April 2, 2018
उन्होंने कहा था कि ंमुझे उनका (पिता का) सपोर्ट चाहिए था क्योंकि मैं उन्हें अपने मैच में लगातार ले जाती हूं। लेकिन मेरी समझ में नहीं आता कि किसी ने मुझे पहले सूचना क्यों नहीं दी कि वो कहीं नहीं जा सकते। उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि यह किस तरह का सपोर्ट है। साइना ने कॉमनवेल्थ फेडरेशन को अपने ट्वीट में टैग भी किया।
I wanted his support as I regularly take him for my competitions ...but i didn’t understand why nobody informed me all this earlier .. that he can’t enter anywhere #CommonwealthGames2018
— Saina Nehwal (@NSaina) April 2, 2018