Advertisement
09 September 2018

यूएस ओपन: जब अंपायर पर भड़क गईं सेरेना विलियम्स

TWITTER

यूएस ओपन 2018 के फाइनल मुकाबले में शनिवार को जापान की नाओमी ओसाका ने 23 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीत चुकीं सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से मात देकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। हार के बाद दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स मैच के दौरान अंपायर से हुए विवाद को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं।

गेम के दूसरे सेट के दौरान सेरेना विलियम्स को पेनल्टी का सामना करना पड़ा जिसके बाद उन्होंने अंपायर पर भड़कते हुए कहा कि वह चीटिंग (बेईमानी) से मैच नहीं जीतना चाहतीं। सेरेना ने पेनल्टी देने के लिए अंपायर को चोर भी कहा। 24 बार ग्रैंड स्लैम खिलाब जीतने वालीं 36 वर्षीय सेरेना विलियम्स जब नाओमी के साथ फाइनल मुकाबला खेल रही थीं तो उन्हें नियमों का उल्लंघन करने के लिए अंपायर ने पेनल्टी दी गई। मैच के दौरान सेरेना के कोच उन्हें कुछ इशारे कर रहे थे। पेनल्टी मिलने के बाद सेरेना विलियम्स अंपायर पर भड़क गईं और गेम अंपायर को चोर कहने लगीं।

गुस्से में सेरेना ने अंपायर से कहा - 'मैं जीतने के लिए बेईमानी नहीं करती। आज के बाद तुम मेरे किसी भी मैच का हिस्सा नहीं बनोगे। तुम झूठे हो और इसके लिए तुम्हें मुझसे माफी मांगनी चाहिए। तुमने मुझसे मैच का एक अंक छीन लिया और इसलिए तुम चोर भी हो।' सेरेना का कहना था कि कोच सिर्फ उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें अंगूठा दिखा रहे थे

Advertisement

मैच खत्म होने के बाद भी सेरेना ने अंपायर से हाथ नहीं मिलाया और मैच के बाद कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा, 'मैं फिलहाल सवाल उठाकर अशिष्ट व्यवहार नहीं करना चाहती। यह नाओमी ओसाका का पहला ग्रैंड स्लैम है इसलिए उनके लिए इस जीत को खुशनुमा बनाते हैं।' नाओमी ने न्यूयॉर्क में हुए मैच के बाद बोलते हुए कहा, 'मैं जानती हूं आप सेरेना को जीतते देखना चाहते थे। आपकी निराशा के लिए माफी चाहती हूं। मैच देखने के लिए धन्यवाद।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: US Open, tennis star, serena williams, umpire
OUTLOOK 09 September, 2018
Advertisement